कमलनाथ ने भाजपा के ‘चलो पंचायत’ अभियान पर तंज कसा

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के ‘चलो पंचायत’ अभियान पर तंज कसा है। उन्होंने बयान जारी किया है कि 'अफसोस है कि 14 वर्ष की भाजपा सरकार को प्रदेश की सभी 23 हजार पंचायतो तक पहुँचने के लिये, अभियान चलाना पड़ रहा है। इसमें देश भर से लोगों को चुनावी एजेंडे के तहत बुलाया गया है। यदि शिवराज सरकार, उनके मंत्री और जिम्मेदार इन पंचायतो की सुध ले लेते तो आज इस अभियान की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।

केंद्रीय और राज्यों के मंत्री, 19 प्रदेशअध्यक्ष, मोर्चा के 103 राष्ट्रीय पदाधिकारी 

भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे ने बताया कि ‘चलो पंचायत’ की ओर थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम के तहत 14 मई को प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में युवा मोर्चा की 11 सदस्यों की टीम केंद्र और मध्यप्रदेश की 20 जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेगी। ग्राम पंचायत में केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर युवा मोर्चा को पार्टी का ध्वज प्रदान करेंगे और युवा मोर्चा की टीम का स्वागत करते हुए केंद्र और राज्य की उन 20 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिनसे ग्राम अंचल में सुखद परिवर्तन किया है।

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत स्तर पर 13 मई को घर-घर पहुंचकर पीले चांवल देते हुए युवकों को चलो पंचायती और कार्यक्रम में शामिल होने की दावत की है। 14 मई को प्रदेश की 23 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में होने जा रहा समागम देश में एक अनूठा कार्यक्रम होगा।

श्री पांडे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष 14 मई को प्रदेश की चार ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ‘चलो पंचायत’ अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री जी प्रातः 8.30 ग्राम पिपलिया जाहीरपीर (हुजूर), दोप. 12.30 बजे ग्राम गोठरा सिकंदरी (उज्जैन), 3.30 बजे ग्राम खजुआ (छतरपुर) और सायं 6 बजे ग्राम बरेठा (ग्वालियर) पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री राकेश सिंह रायसेन भोजपुर विधानसभा के कोलहा, दाहोद, जवारा पंचायत में पहंुचकर स्पेशल 11 एवं हितग्राहियों का सम्मान करेंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर बैरसिया (भोपाल), उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य, मैहर (सतना) पहुंचेंगे। श्री थावरचन्द्र गेहलोत नागदा (उज्जैन), पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा पिछोर (शिवपुरी), केंद्रीय मंत्री श्री एस.एस. आहलुवालिया बिजौरी (जबलपुर), बिहार के मंत्री श्री प्रेम कुमार विजयराघौगढ़ (कटनी), केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल खलघाट (धार), श्री कृष्ण कुमार ऋषि महेश्वर पहुंचेंगे।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री डाॅ. रंजीत पाटिल खकनार (बुरहानपुर), बिहार के मंत्री श्री प्रमोद सोनकच्छ (देवास), श्री बृजकिशोर वृन्दा देवसर (सिंगरौली), श्री मदन बेरावल घाटबरौली (बैतूल), केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री हंसराज अहिरवार सौंसर (छिंदवाड़ा), उत्तरप्रदेश के मंत्री श्री सूर्यप्रकाश साही हनुमना (रीवा), श्री गोपाल टंडन, गूलरखेड़ी (विदिशा) और उत्तरप्रदेश के मंत्री श्री राजवेन्द्र प्रताप सिंह हाटकोहर (छतरपुर), श्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला के खिना, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चैहान बुरहानपुर नेपानगर के जैनाबाद, प्रदेश पहुंचेंगे।

इसी प्रकार शासन के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा उदगमा दतिया, श्रीमती कुसुम मेहदेले गहुरा जिला पन्ना, श्री जयभान सिंह पवैया चिनौरा ग्वालियर ग्रामीण, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया बमीठा छतरपुर, श्री जीतू जिराती उमरिया तिल्लैर इंदौर ग्रामीण, श्री रामेश्वर शर्मा कान्हासैया भोपाल ग्रामीण, प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर चचोर, मनासा, राजपुरा नीमच, सांसद श्री अजयप्रताप सिंह इच्छावर सीहोर, श्री विष्णुदत्त शर्मा परवलिया भोपाल ग्रामीण, प्रदेश मंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी जबलपुर ग्रामीण, श्रीमती कविता पाटीदार नहरखेडी महू इंदौर ग्रामीण, श्री कन्हैयाराम रघुवंशी खुटिया, झझरिया छिंदवाडा, श्री पकंज जोशी कालापीपल, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. दीपक विजयवर्गीय सुल्तानपुर मंडल रायसेन, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल शाखादेही बैतूल, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय बरूआ सुहागपुर विधानसभा, श्री हिदायतुल्ला शेख लोलछरा बडवानी, पार्टी के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं अन्य भाजपा शासित राज्यों के मंत्रीगण भी पंचायतों में पहंुचकर स्पेशल 11 टीम की बैठक एवं हितग्राहियों का सम्मान करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !