MP Board Result 2018 news


HSC 10वीं में अलग-अलग विषयों में पहला रैंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स की लिस्ट
शिवानी पवार: ह्यूमैनिटी- रैंक 1
ललित पचोरी: साइंस- रैंक 1
आयुषि ढेंगुला: कॉमर्स – रैंक 1
संतोष रावत: एग्रीकल्चर – रैंक 1
दीपाली जैन: बायोलॉजी – रैंक 1
तमन्ना खुशवा: फाइन आर्ट्स – रैंक 1
भुपेंद्र सिंह ठाकुर: विकलांग श्रेणी – रैंक 1
दीक्षा शर्मा: मुक और बधिर श्रेणी – रैंक 1

ग्वालियर की अनशिका गुप्ता ने 12वीं के मैथ्स पेपर में टॉप किया. अनशिका का ओवरऑल रैंक 9 है।
विकलांग श्रेणी में 12वीं की रितिका गोयल ने किया टॉप।
12वीं में 68% छात्र हुए पास।
दूसरे स्थान पर रहा देवास जिला।
नीमच जिला का पास पर्सेंटेज सबसे ज्यादा।
39% से ज्यादा छात्रों को मिला फर्स्ट डिविजन।
12वीं में छिंदवाड़ा की शिवानी टॉपर
10वीं में विदिशा की अनामिका टॉपर
रिजल्ट घोषित: 10वीं का रिजल्ट 66 प्रतिशत रहा।
रिजल्ट घोषित: 12चीं का रिजल्ट 68 प्रतिशत रहा।

लड़कियों ने बाजी मारी।
पिछले साल के मुकाबले इस साल 16 प्रतिशत ज्यादा छात्र पास हुए हैं। 
टॉप-10 में आने वाले 10वीं के 180 छात्रों में 98 लड़कियां और 83 लड़के। 
12वीं में टॉप-10 रैंकिंग में आने वाले 103 छात्रों में 82 लड़कियां और 41 लड़के। 
लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा। पास होने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले ज्यादा।
10:30 पर घोषित होने वाला रिजल्ट टला। अब 11:15 पर होगा। 

सीएम शिवराज सिंह की घोषणा

सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी। 

एमपी में मार्च में हुई परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठे थे जिनमें से लगभग 8 लाख दसवीं के और 12 लाख 12वीं के स्टूडेंट्स हैं। 12वीं के एग्जाम 1 मार्च से 3 अप्रैल और 10वीं के एग्जाम 5 मार्च से 31 मार्च तक हुए थे। एमपी में पिछले साल का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था और बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए थे। प‍िछले साल 10वीं में 49.9 प्रत‍िशत छात्र पास हुए थे. इसमें 51.46 प्रत‍ि‍शत लड़क‍ियां थीं और 48.5 प्रत‍िशत लड़के. कक्षा 12वीं में कुल 67.8 प्रत‍िशत छात्र पास हुए थे और इसमें 72.3% लड़क‍ियां थीं और 64.1% लड़के। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !