MP BOARD 10th, 12th EXAM TOPPER (DISTRICT WISE) LIST 2018 हिंदी में

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल ने जिलावार टॉपर की लिस्ट घोषित कर दी है। आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके टॉपर्स के नाम जान सकते हैं। यहां बता दें कि नीमच जिले में सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं। देवास दूसरे नंबर पर रहा है। 39 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन में पास किया है। इस बार का रिजल्ट पिछली बार से 16 प्रतिशत बेहतर है। लड़कियों ने हमेशा की तरह इस बार भी बाजी मारी है।

सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी। एमपी में मार्च में हुई परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठे थे जिनमें से लगभग 8 लाख दसवीं के और 12 लाख 12वीं के स्टूडेंट्स हैं। 12वीं के एग्जाम 1 मार्च से 3 अप्रैल और 10वीं के एग्जाम 5 मार्च से 31 मार्च तक हुए थे। एमपी में पिछले साल का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था और बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए थे। 

प‍िछले साल 10वीं में 49.9 प्रत‍िशत छात्र पास हुए थे. इसमें 51.46 प्रत‍ि‍शत लड़क‍ियां थीं और 48.5 प्रत‍िशत लड़के. कक्षा 12वीं में कुल 67.8 प्रत‍िशत छात्र पास हुए थे और इसमें 72.3% लड़क‍ियां थीं और 64.1% लड़के। 
10वीं में जिलावार टॉपर्स की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें
12वीं में जिलावार टॉपर्स की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!