Era Group: चेयरमैन सहित 5 अधिकारियों के खिलाफ FIR

सिरसा/हरियाणा/ऐजेंसी। कोर्ट कॉलोनी की महिला ने ईरा ग्रुप के चेयरमैन एचएस भडाना, निदेशक सुमीत भडाना, मार्केटिंग एंड सेल्स हेड अरूण सिंह, मार्केटिंग मैनेजर अनुपम गुप्ता एवं लोकल मैनेजर कमलकांत बांसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में महिला ने कहा है कि आरोपियों ने उसे अच्छे रिटर्न का लालच देकर एक दुकान बेचने का एग्रीमेंट किया और 70 प्रतिशत से ज्यादा पैसा ले लेने के बाद उसकी दुकान को बैंक में सिक्योरिटी बतौर रखकर लोन ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कोर्ट कालोनी निवासी कुसुम पत्नी संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ईरा द्वारा विकसित लारेल सिटी गार्डन-2 में जीएफ-21 दुकान एक जून 2011 को बुक करवाई थी। इसकी एवज में उसने कंपनी में दो लाख रुपये जमा करवाए। एग्रीमेंट के तहत कंपनी को दुकान तैयार कर 31 मई 2013 को मालिकाना हक और कब्जा उसे दिया जाना था। शिकायत में बताया कि दुकान बुक करने के लिए उसे झांसा दिया गया। उसे नक्शा और मॉडल दिखाकर फांसा गया। कहा गया कि दुकान बनने पर उसे दो साल में ही काफी मुनाफा होगा और यदि वह बेचना चाहेगी तो भी अनेक खरीददार मिल जाएंगे। कंपनी अधिकारियों के झांसे में आकर उसने 14 लाख 60 हजार 819 रुपये जमा करवा दिए, जोकि दुकान की कुल कीमत का 85 प्रतिशत बनता है। उसने बताया कि उससे पैसे ऐंठने के लिए उसे पहले जमा करवाई गई राशि जब्त करने की धमकी भी दी। 

ग्राहक की एग्रीमेंट प्रॉपर्टी को बैंक में सिक्योरिटी रख कर्ज ले लिया
पीडि़ता कुसुम ने पुलिस को बताया कि एक तरफ तो कंपनी ने निर्धारित अवधि में उसे दुकान तैयार करके नहीं दी। दूसरी तरफ कंपनी ने उसकी दुकान व अन्य प्रोपर्टी को किसी बैंक में सिक्योरिटी के रूप में रखकर ऋण लिया है, जोकि उसके साथ धोखाधड़ी है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के चेयरमैन एचएस भडाना, निदेशक सुमीत भडाना, मार्केटिंग एंड सेल्ज के प्रधान अरूण सिंह, मार्केटिंग मैनेजर अनुपम गुप्ता, लोकल मैनेजर कमलकांत बांसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !