राजधानी में रोजगार सहयकों ने पकौड़े तले: हड़ताल का तीसरा दिन

भोपाल। नियमितिकरण और सहायक सचिव के पद पर संविलियन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल के तीसरे दिन रोजगार सहायकों ने अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया। राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में हडताल के दौरान रोजगार सहायको ने पकौडे तलकर जनपद पंचायत के कर्मचारियों को खिलाए। हडतालियों ने धरना स्थल पर गैस भट्टी पर कढाई रखकर बेसन, आलू और प्याज के पकौडे तले। 

ऐसी नौकरी से तो पकौड़ा रोजगार अच्छा


प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र चौकसे का कहना है दूसरो को रोजगार उपलब्ध कराने वाले आज पकौडे तलने को  मजबूर हुए है। चौकसे ने सरकार पर आरोप लगाया है पकौडे तलने वाला अपना जीवन यापन आसानी से कर सकता है लेकिन रोजगार सहयको को नौकरी का कुछ अता पता नही है। अस्थाई तौर पर कार्य कर रहे 23 हजार रोजगार सहायकों के सामने नौकरी जाने का खतर हमेशा लटका रहता है वही कम वेतन में वे फील्ड पर दोगुनी मेहनत करते है बावजूद इसके सरकार उन्हे नियमित नही कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता शैलैन्द्र चौकसे ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नही मान लेती तब तक उनकी हडताल चलती रहेगी। हडताल रेगुलर होने या प्रदेश में नई सरकार बनने के  बाद ही समाप्त होगी। चौकसे ने सभी रोजगार सहायकों से धरना स्थल पर ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

सरकारी whatsapp ग्रुप से बाहर निकल रहे हैं हड़ताली

हडताली ग्राम रोजगार सहायक ने शासकीय व्हाट्स्प ग्रुप हटना शुरु कर दिया है। भोपाल सहित कई जिलों में जनपद पंचायत द्वारा निर्मित ब्हाटस्प ग्रुप से लेफ्ट कर गए है जिसकी वजह से शासकीय योजनाओं की जानकारी न ही उन्हे मिल रही है न ही वे लोगो तक योजनाओं की जानकारी दे पा रहे है इससे पंचायतो का काम प्रभावित होने लगा है।

हडताल में ये हुए शामिल
हड़ताल में शैलेन्द्र चौकसे प्रदेश प्रवक्ता, समंदर कुमार शाक्य संभाग अध्यक्ष, पीके कुशवाह जिला उपाध्यक्ष, प्रीति विश्वकर्मा, हनी जैन, सुधीर शर्मा, द्वारका प्रसाद संतोष पाल, वीरेन्द्र नागर, फिरदोस खान, ब्रज शर्मा, महिमा पाटीदार, नरेन्द्र विश्वकर्मा, ललित सोलंकी ब्लाक अध्यक्ष, सुमित्रा प्रजापति महिला संगठन मंत्री, नरेन्द्र विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र मारण, प्रीति यादव, सहित बडी संख्या में भोपाल जनपद पंचायत के रोजगार सहायक शामिल हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !