अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू, गांव-गांव की दीवारों पर भाजपा विरोधी नारे

भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का अनौखा आंदोलन शुरू हो गया है। वो गांव-गांव में दीवार लेखन कर रहे हैं। लोगों को आकर्षित करने वाले नारे लिखे जा रहे हैं। अपने घरों के बाहर भाजपा नेताओं को संपर्क ना करने के लिए लिखा जा रहा है। एक अतिथि शिक्षक ने अपनी झौंपड़ी की दीवार पर लिख दिया है 'यह गरीब अतिथि शिक्षक का घर है, कृपया बीजेपी के नेता लोग यहां ना आएं।' गांव की दीवारों पर 'हमारी भूल-कमल का फूल' और अतिथि शिक्षकों ने देखा सपना, भाजपा मुक्त हो मप्र अपना। जैसे नारे लिखे जा रहे हैं। 

पिछली बार शिवराज की नाक में दम कर दी थी


दरअसल, मप्र का अतिथि शिक्षक अब बहुत ही नराज है और अपनी मांगो को मनवाने के लिये कुछ भी करने को तैयार हैं। अतिथि शिक्षक मई माह तक इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ब्लॉक स्तर से लेकर राजधानी स्तर तक उग्र आंदोलन करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी अतिथि शिक्षकों ने सीएम शिवराज सिंह की नाक में दम कर दिया था। वो जहां भी जाते थे, अतिथि शिक्षक भरी सभा में तख्तियां लेकर खड़े हो जाते थे, नारे लगाते थे। हालात यह थे कि सीएम शिवराज सिंह ने भरे मंच से उनका भविष्य बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली थी। 

तेंदुपत्ता तोड़ रहे हैं अतिथि शिक्षक

इस साल अतिथि शिक्षकों को 28 अप्रैल से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार कर दिया गया है। जिससे अब अतिथि शिक्षक दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। कुछ अतिथि शिक्षक अपनी रोजी-रोटी चलाने के दूसरे प्रदेशों मे जाकर नौकरी कर रहे हैं। कुछ गांवो मे मजदूरी कर रहे तो कुछ तेंदू पत्ता तोड़ने के लिये मजबूर है। 

अप्रशिक्षित मजदूर से भी कम वेतन मिलता है अतिथि शिक्षकों को


बता दें कि अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों की जिम्मेदारी आज लगभग दस साल से सम्भाले हुये है और इन्ही के दम पर सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है। कई स्कूल केवल अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही हैं। जिसके एवज मे उन्हे नाम मात्र का मानदेय 100/150/180 रूपये रोजाना दिया जाता है। जिससे उनका रोजी रोटी चलाना मुश्किल होती है। वही उन्हे अगस्त नियुक्त कर फरवरी मे निकाल दिया जाता। आज एक रेगुलर शिक्षक को जितना एक माह मे वेतन दिया जाता है उतना अतिथि शिक्षको को एक वर्ष मे नही मिलता। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !