
माता मंदिर रोड निवासी रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि उनका यूनियन बैंक की अशोकनगर ब्रांच में खाता है। श्री शर्मा ने बताया कि उनके खाता नंबर 450202010003662 में 13 अप्रैल 2017 को 33 हजार 500 रुपए जमा किए थे जिसकी कर्मचारी के हस्ताक्षर वाली रसीद उनके पास हैं। बैंक में लेटलतीफी के चक्कर में तत्काल उन्होंने लेनदेन की एंट्री पासबुक में नहीं कराई।
कुछ दिन पहले जब उन्होंने बैंक में एंट्री कराने के बाद रसीद से मिलान किया तो 13 अप्रैल को जो पैसा जमा किया था उसकी एंट्री नहीं है। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। इस मामले में बैंक प्रबंधक कल्याण सिंह जाट का कहना है कि जो रसीद इन्होंने दिखाई है उस पर कैश जमा करते समय जो मोहर लगती है वह नहीं हैं।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com