श्रीराम भक्त हनुमान, आदिवासी थे: भाजपा विधायक

जयपुर। अजीबोगरीब बयान देने के लिए चर्चित अलवर के भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने हनुमान के दुनिया के पहले आदिवासी होने का दावा किया है। विधायक का मानना है कि आदिवासियों को इकट्ठा कर उनके आराध्य हनुमान ने एक सेना बनाई थी, जिसे प्रभु राम ने खुद प्रशिक्षित किया था।

विधायक ने कहा कि दलित संगठनों द्वारा 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हनुमान की एक तस्वीर का अपमान किया गया था, जिसका उन्हें काफी दुख है। पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आहूजा ने पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा से इस बारे में बात की और कहा आप खुद को आदिवासी कहते हैं फिर भी हनुमान जी का सम्मान नहीं करते। 

विधायक ने 2016 में कहा था कि जेएनयू में हर दिन 3 हजार कॉन्डोम और 2 हजार शराब की बोतलें पाई जाती हैं। पिछले साल भी उन्होंने विवादित बयान में कहा था, ‘जो गोहत्या और गोतस्करी में शामिल होते हैं, उन्हें इसी तरह मार देना चाहिए।’
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !