भगवान राम भी करते थे राजनीति​: राजनाथ सिंह | NATIONAL NEWS

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान राम और श्रीकृष्ण भी राजनीति करते थे, लेकिन उनकी राजनाति का उद्देश्य 'रामराज' स्थापित करना था। राजनाथ ने कहा कि राजनीति अगर भ्रष्ट नेता के हाथ में गई तो संपत्ति और अराजक तत्वों के हाथ में विपत्ति का माध्यम बनती है। राजनीति जैसे हाथों में जाएगी वैसी बन जाएगी। इसलिए वर्तमान में युवाओं से अपील है कि समाज में राजनीति की परिभाषा के सही अर्थ को समझाएं और देश को सही मार्ग पर लाने वाली राजनीति को पुन: स्थापित करें।

गृह मंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस ने भी राजनीति की थी। उनकी राजनीति में अंतर चरित्र और मूल्यों के प्रति समर्पण का था। राजनाथ ने कहा कि आज राजनीति की परिभाषा ही बदल दी गई है। कोई नेताओं को चोर तो कोई घूसखोर कहता है और राजनीति की आलोचना करता है, जबकि राजनीति अनंतकाल से होती आई।

ABVP के कार्यक्रम में बोल रहे थे गृहमंत्री
राजनाथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में '21वीं सदी में भारत के विकास में युवाओं की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी में शामिल हुए। 

इस मौके पर उन्होंने 'स्मृति मंजूषा' पत्रिका का विमोचन भी किया।उन्होंने कहा कि एक समय था, जब विश्व में भारत की जीडीपी दर का मजाक उड़ाया जाता था। फिर अटल जी के समय जीडीपी 3.5 से बढ़कर 8.4 तक पहुंची थी। भारत आज भी देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।

विकास का संवाहक बने युवा 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवा है। युवाओं को सिर्फ रोजगार और विकास तक ही नहीं सीमित रहना चाहिए। उन्हें सिर्फ रोजगार का उपकरण नहीं बनना चाहिए। उसकी राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। 

राजनाथ ने कहा कि युवा इस विकास के संवाहक बनें। देश के युवाओं का मकसद सिर्फ रोजगार हासिल करना नहीं होना चाहिए। युवाओं चरित्रवान और ज्ञानवान भी होना चाहिए। उन्हें अपने अंदर ज्ञान, शील, एकता का भी समावेश करना होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!