
जिसका लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 1 दिसम्बर 2017 को पीईबी द्वारा जारी किया गया था। जिसके आधार पर जेल विभाग ने जेल प्रहरी पद हेतु द्वितीय चरण का आयोजन जनवरी माह में 10 से 21 जनवरी तक तथा वन विभाग ने वनरक्षक एवं निगम के क्षेत्ररक्षक हेतु पात्र अभ्यर्थियों का 23 जनवरी को बायोमेट्रिक परीक्षण, शारीरिक माप एवं अभिलेख परीक्षण किया गया था, तथा 24 एवं 25 जनवरी को 2018 को शारीरिक क्षमता हेतु पैदल चाल का आयोजन किया गया था। जिसका अंतिम फाइनल परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया हैं, जबकि द्वितीय चरण को सम्पन्न हुये 3 माह से अधिक का समय हो बीत चुका हैं। सभी परीक्षार्थी फाइनल परीक्षा परिणाम के इन्तजार में बेहद परेशान हैं।
फाइनल परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में पीईबी भोपाल सहित विभिन्न विभागों संपर्क करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता हैं। भोपाल समाचार के माध्यम से महोदय जी से आशा करता हूँ एवं सविनय निवेदन हैं, कि वे विभिन्न अभ्यर्थियों के भविष्य एवं हितों की रक्षारार्थ परीक्षा परिणाम से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे, जिससे की जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित हो सकेगा।
धन्यवाद
निवेदक- परीक्षा अभ्यर्थी