MPPEB: वनरक्षक एवं जेल प्रहरी के फाइनल परिणाम कब जारी होंगे | KHULA KHAT

Bhopal Samachar
महोदय जी, निवेदन हैं, कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) द्वारा गत वर्ष 2017 में तीन विभागों की संयुक्त परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसमें वन विभाग के वनरक्षक के 1400 पद, वन विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्ररक्षक के 93 पद एवं जेल विभाग के जेल प्रहरी 940 पद सहित अन्य पदों की भर्ती हेतु जुलाई माह में 18 से 28 तारीख तक लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से राज्य के विभिन्न शहरो में आयोजित किया गया था। जिसमे लगभग 517815 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 

जिसका लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 1 दिसम्बर 2017 को पीईबी द्वारा जारी किया गया था। जिसके आधार पर जेल विभाग ने जेल प्रहरी पद हेतु द्वितीय चरण का आयोजन जनवरी माह में 10 से 21 जनवरी तक तथा वन विभाग ने वनरक्षक एवं निगम के क्षेत्ररक्षक हेतु पात्र अभ्यर्थियों का 23 जनवरी को बायोमेट्रिक परीक्षण, शारीरिक माप एवं अभिलेख परीक्षण किया गया था, तथा 24 एवं 25 जनवरी को 2018 को शारीरिक क्षमता हेतु पैदल चाल का आयोजन किया गया था। जिसका अंतिम फाइनल परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया हैं, जबकि द्वितीय चरण को सम्पन्न हुये 3 माह से अधिक का समय हो बीत चुका हैं। सभी परीक्षार्थी फाइनल परीक्षा परिणाम के इन्तजार में बेहद परेशान हैं।

फाइनल परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में पीईबी भोपाल सहित विभिन्न विभागों संपर्क करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता हैं। भोपाल समाचार के माध्यम से महोदय जी से आशा करता हूँ एवं सविनय निवेदन हैं, कि वे विभिन्न अभ्यर्थियों के भविष्य एवं हितों की रक्षारार्थ परीक्षा परिणाम से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे, जिससे की जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित हो सकेगा।

धन्यवाद
निवेदक- परीक्षा अभ्यर्थी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!