
जानकारी के मुताबिक मंजीत ने आरोप लगाया कि बड़े भाई दीपक 7 अप्रैल से लापता है। उसके फोन से परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है लेकिन दीपक से एक बार भी बात नहीं कराई गई है। इतना ही नहीं मंजीत ने मंत्री रामपाल पर आरोप लगाया है कि दीपक के गायब होने के पीछे मंत्री का हाथ हो सकता है क्योंकि वे काफी प्रभावशाली हैं। मंजीत ने स्थानीय एसडीओपी और थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया। मंजीत के मुताबिक वे दीपक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने गए तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही।
गौरतलब है कि प्रीति रघुवंशी ने मंत्री रामपाल के बेटे गिरजेश सिंह ने लवमैरिज की थी परंतु मंत्री रामपाल सिंह ने इसे मान्यता नहीं दी। बेटे की दूसरी जगह शादी तय कर दी। सगाई की रस्म के बाद प्रीति ने आत्महत्या कर ली थी। पहले मंत्री रामपाल ने प्रीति को बहू मानने से इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने प्रीति को बहू स्वीकार किया था। फिलहाल मंजीत के इन आरोपों को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।