मप्र में FCI भर्ती घोटाला, पेपर लीक, 2 दलाल, 48 उम्मीदवार गिरफ्तार | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भारत सरकार के फूड कार्पोरेशन आॅफ इंडिया (FCI) की भर्ती परीक्षा में खुला घोटाला सामने आया है। एसटीएफ भोपाल एवं ग्वालियर की टीम में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 दलाल एवं 48 उम्मीदवारों को गिरफ्तार कर लिया है। FCI भर्ती परीक्षा का पेपर पहले से ही लीक हो गया था। बता दें कि इससे पहले एमपी बोर्ड, सीबीएसई, एसएससी सहित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। 

एसटीएफ के एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल और ग्वालियर की एसटीएफ टीम ने दबिश देकर ग्वालियर के होटल सिद्धार्थ से दिल्ली निवासी 2 दलाल आशुतोष कुमार और हरीश कुमार समेत 48 ऐसे अभ्यार्थियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो परीक्षा से पहले से प्रश्न पत्र हल कर रहे थे।

अभ्यार्थियों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि पांच-पांच लाख रुपए में ये पेपर प्राप्त होना और यह रुपए परीक्षा में चयन होने पर देना बताया गया है। आरोपियों के पास से हाथ से लिखा हुआ प्रश्न पत्र बरामद किया गया है। एसटीएफ ने एफसीआई के अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। एसटीएफ अब परीक्षा से पहले पेपर लीक करवाने वाले गिरोह की तह तक जाने के लिए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस गिरोह के तार देशभर में फैले होने की जानकारी भी एसटीएफ को मिल रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!