आधा दर्जन समस्याओं से पीड़ित हैं PHE कर्मचारी, काम कैसे करें | EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
प्रति, श्रीमान प्रमुख अभियंता महोदय,
लोक स्वा. यांत्रिकीय विभाग, जल भवन, बाणगंगा, भोपाल (म.प्र.)।
महोदय,  उपरोक्त विषय मे लेख है कि, विभाग के कर्मचारियो की समस्याएं निम्नानुसार हैं।
1. विभाग मे प्रमुख अभियंता कार्यालय से कार्यपालन यंत्री स्तर वक वर्षो से विभागीय परामर्शरात्री समिति की बैठके आयोजित नही की गयी हैं। जिससे कर्मचारियो की समस्याओ का निराकरण समय पर नही होता हैं। परामर्शरात्री समिति की बैठक अतिशीघ्र आयोजित की जावे इस हेतु आपके कार्यालय सहित अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया जावे।

2. दिनांक 30 नवम्बर 2017 को जारी आदेश 01 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का एरीयर्स माह जुलाई 2017 से नवम्बर 2017 तक (5 माह का) कर्मचारियो को विभिन्न खंडो मे आज तक अप्राप्त है संघ को ज्ञात हुआ है कि इस संबंध मे स्थापना संबंधी कार्यरत कर्मचारी कोई रूचि नही ले रहे हैं। अति शीघ्र एरीयर्स भुगतान हेतु निर्देशित किया जावे।

3 सातवे वेतनमान के आदेश दिनांक 22 जुलाई 2017 को म.प्र. शासन द्वारा जारी किये गये थे परन्तु कार्यभारित कर्मचारियो को इस का लाभ नवम्बर 2017 से दिया गया था जिसका जुलाई 17 से अक्टूबर 2017 तक का 4 माह का एरीयर्स भुगतान किया जाना है। जो अभी तक नही किया गया है। एरीयर्स भुगतान शीघ्र करने हेतु आदेश जारी किये जाये।

4. अनेक नियमित एवं कार्यभारित स्थापना के कर्मचारी पात्रता रखते हुए भी समयमान वेतनमान से वंचित हैं। संघ को ज्ञात हुआ है, कि इस कार्य मे अधिनस्थ कार्यालयो द्वारा कर्मचारियो की समय पर गोपनीय चरित्रावली मुख्य अभियंता कार्यालयो मे न भेजना प्रमुख है अतः पात्रता प्राप्त कर्मचारियो के समयमान आदेश अतिशीघ्र जारी करने हेतु निर्देश दिये जावे।

5. विभाग मे फील्ड पर कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष 2016 से वर्दी बरसाती, गरमकोट, हंटर शूज प्रदाय नही किये गये है जो कि विगत 25 वर्षाे से प्रदाय किये जाते रहे हैं। इसके लिये बजट के अभाव का कारण खंड कार्यालयो द्वारा बताया जाता रहा है इससे कर्मचारियो मे भारी रोष व्याप्त है। आपके कार्यालय से समस्त खंडो को मांग अनुसार पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जावे ताकि कर्मचारियो को प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से वर्दी, बरसाती, गरमकोट, हंटरशूज प्रदाय किये जावें।

6. अनुरक्षण खंड माता- मंदिर भोपाल के कार्यपालन यंत्री अनुरक्षण खंड के साथ ही भोपाल परियोजना खंड क. 1 भोपाल दोनो खंडो के आहरण संवितरण अधिकारी हैं। दोनो खंडो मे लगभग अधिकारियो की संस्था 1500 के आसपास है। जिनके वेतन भत्ते का भुगतान अनुरक्षण खंड भोपाल से होता है। साथ ही 02 कम्प्युटर एक मे  वी.पी.एन. कनेक्शन भी लगा हुआ है दूसरे मे नेट सिस्टम के माध्यम से शासकीय कार्यो का संचालन होता हैं। जिसका प्रत्येक वर्ष रू. 15000/- एवं प्रत्येक माह का नेट भुगतान करना होता है जो अतिरिक्त है स्थापना संबंधी कार्यो व कम्प्युटर की रिपेरिंग, रिफिलिग व अन्य कार्या हेतु बजट की आवश्यकता होती है। जो कि आपके कार्यालय द्वारा समय पर व पूर्ण बजट उपलब्ध नही कराया जाता जिससे कर्मचारियो की वेतन भत्ते व अन्य कार्य समय पर नही होते है।

इसका उदाहरण इस वर्ष 2018 मे इस खंड मे अधिकारियो कर्मचारियो को नववर्ष के डायरी केलेण्डर भी वितरित नही किये गये है एवं माह मार्च मे 20.03.2018 को नेट का भुगतान न होने से बी.एस.एन.एल. द्वारा नेट बंद कर दिया गया समय पर कर्मचारियो की वेतन हो इस कारण कार्यपालन यंत्री श्री एम. के धुर्वे जी द्वारा स्वयं केे वेतन से 1235 रूपये का बिल भुगतान कर पुनः नेट चालू करवाया गया अन्यथा माह मार्च की वेतन का भुगतान असंभव हो जाता यह सोचनीय विषय है। साथ ही इस खण्ड की फोटो कॉपी मशीन भी विगत 01 वर्ष से खराब पड़ी हुई है। एवं वर्ष 2017 से शासकीय डाक भेजने हेतु डाक टिकिट भी इस कार्यालय मे उपलब्ध नही है। जैसा की स्थापना स्टॉफ द्वारा संघ को बताया गया। अतः इन कार्यो को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अतिशीघ्र बजट उपलब्ध कराया जावें। 
महोदय कर्मचारियो की इन समस्याओ के निराकरण हेतु निर्देश जारी करने का कष्ट करें एवं की गई कार्यवाही से संघ को भी अवगत कराने का कष्ट करें। 

एम.एच.जौहरी
प्रांतीय संयोजक, अपाक्स, लो.स्वा.या. विभाग,
म0प्र0 भोपाल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!