मोदी लहर में लोकसभा हारने वाली डॉ. सरोज का नाम लिम्का बुक में भी | NATIONAL NEWS

रायपुर। बीजेपी की कद्दावर नेता डॉ. सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं। सरोज पांडेय ने कांग्रेस कैंडिडेट लेखराम साहू को हराया है। आपको बता दें, कि डॉ. सरोज ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरूआत स्टूडेंट पॉलिटिक्स से की थी। उन्होंने पॉलिटिक्स में शिखर से शिफर तक का सफर पूरा कर लिया है। वो एक साथ महापौर, विधायक और सांसद थीं। उनका नाम लिम्का बुक में दर्ज किया गया और 2014 में वो दिन भी आया जब पूरे देश में मोदी लहर होने के बावजूद डॉ. सरोज लोकसभा चुनाव हार गईं। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव हारने वाली वो एक मात्र भाजपा प्रत्याशी थीं। 

10 साल तक लगातार बेस्ट मेयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता के तौर पर पहली बार महापौर का चुनाव लड़ा और जीत मिली थी। 2008 में भिलाई के वैशाली नगर सीट से विधानसभा से चुनाव लड़ा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बृजमोहन को लगभग 15 हजार मतों से हराया था। बस यहीं से सरोज के करियर में टर्निंग पॉइंट आ गया। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दुर्ग से पहली बार बनीं सांसद
बीजेपी ने 2009 में उन्हें महापौर रहते हुए आम चुनाव में विधायक और दुर्ग सीट से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर दिया। डॉ. सरोज का सीधा मुकाबला बीजेपी से बगावत कर बाहर हुए दुर्ग से लगातार तीन बार के सांसद ताराचंद साहू से था। पांडेय ने साहू को भारी मतों से हराया। इसी जीत के साथ पांडेय का राष्ट्रीय राजनीति में कद बढ़ता चला गया। सांसद रहते ही पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया।

मोदी लहर के बावजूद हार का सामना
डॉ. सरोज को 2014 में हुए आम चुनाव में मोदी लहर होने के बाबजूद हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ से इकलौती बीजेपी कैंडिडेट थीं, जिन्हें हार मिली। इसके बाद राजनीति की गलियों में सरोज की आलोचना शुरू हुई। माना जाने लगा कि अब इनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया लेकिन बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी जिम्मेदारी दी। वह महाराष्ट्र में सफल हुईं। इसके बाद नेशनल लेवल डॉ. सरोज पांडेय की पकड़ मजबूत होती गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!