NARSINGHPUR ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में उतरे शिक्षा विभाग के कर्मचारी | employee news

नरसिहपुर। राज्य सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए प्रस्तावित 1 अप्रैल से शिक्षकों द्वारा लगाई जाने वाली ऑनलाइन अटेंडेंस एम शिक्षा मित्र एप का जिले में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के समस्त मान्यता प्राप्त संघों और अध्यापक संगठनों ने मिलकर संयुक्त शिक्षक अध्यापक संघर्ष मोर्चा समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि शिक्षक और अध्यापक सैद्धांतिक रूप से तो इ अटेंडेंस का स्वागत करते हैं और वह इसके लिए तैयार हैं बशर्ते इस में आने वाली व्यवहारिक और तकनीकी खामियों को तुरंत दूर किया जाए। 

वही अध्यापक संगठनों का कहना था कि सबसे पहले मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अध्यापकों के पुराने शिक्षा विभाग में मूल पदों पर संविलियन सातवां वेतनमान और नियमित शिक्षकों के समान सभी सेवा शर्तों के साथ संविलियन आदेश जारी करना चाहिए उसके बाद ही अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग के कर्मचारी के रूप में मान्यता देकर अटेंडेंस प्रणाली में ऑनलाइन उपस्थिति लगाने को बाध्य किया जाए। 

ज्ञापन पत्र में मुख्य रूप से शिक्षकों को मोबाइल सेट बैलेंस और ग्रुप सुविधा शासन द्वारा मुहैया कराए जाने की पुरजोर मांग की गई और कहा गया कि केवल शिक्षा विभाग पर ही अटेंडेंस जबरन थोपना न्याय और समानता का व्यवहार है। वे चाहते हैं कि सभी विभागों के सभी अधिकारी और कर्मचारियों पर समान रूप से एम शिक्षा मित्र का प्रयोग करने के आदेश जारी हो मंत्रालय से लेकर सचिवालय तक के अधिकारी और कर्मचारी भी इसके लिए तैयार हो उन्हें इस ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली से मुक्त ना रखा जाए और साथ ही शिक्षकों के तमाम संवर्गों की समस्त जायज मांगों की पूर्ति करने के बाद ही एम शिक्षामित्र एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाए। 
शिक्षा विभाग के कर्मचारी नेताओं का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल बिजली और नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण कई बार शिक्षक समय पर पहुंचने के बावजूद उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाएंगे और उनका वेतन काटा जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!