संघर्ष के लिए गठित सपाक्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मस्त, होली मिलन: वीडियो देखें | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ गठित हुई सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी/कर्मचारी संस्था (सपाक्स) ने आश्चर्यजनक बढ़त हासिल की थी। हालात यह बने कि थे कि सपाक्स जातिगत आरक्षण के खिलाफ आर्थिक आधार पर आरक्षण की पैरवी करने वाला संगठन नजर आने लगा था। हर हफ्ते सैंकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता बढ़ते दिखाई दे रहे थे परंतु अब ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा। जहां एक ओर मध्यप्रदेश के कई संगठनों ने सरकार की मनमानी के खिलाफ काली होली मनाई, वहीं सपाक्स ने धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया। 

दिनांक 10.03.2018 को नार्मदेय मंदिर भवन, भोपाल में सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी/ कर्मचारी संस्था (सपाक्स) द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम श्री हीरालालजी त्रिवेदी, आईएएस (सेवानिवृत्त) के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्री राजीव शर्मा, आईएएस के मुख्य आतिथ्य में संस्था अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य डा. केएस तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सभी ने परिवार सहित उपस्थित होकर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम में गीत संगीत हुए और आनंददायक वातावरण था। 

बता दें कि पिछले दिनों एक खबर आई थी कि सीएम शिवराज सिंह ने सपाक्स के पदाधिकारियों को मिलने के लिए बुलाया है। माना जा रहा था कि प्रमोशन में आरक्षण का समाधान निकाला जा रहा है परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। तभी से सपाक्स एकदम शांत नजर आने लगा। प्रमुख अवसरों पर सपाक्स अपने संकल्प को औपचारिक रूप से दोहराता रहता है परंतु अब खून में वो उबाल नजर नहीं आता जो 'माई का लाल' के बाद नजर आया था। 

संघर्ष के लिए गठित हुए सपाक्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यक्रम में संस्था संस्थापक मंडल सदस्य श्री बी एम सोनी, श्री अजय जैन, श्री अजय कौशल, श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री आलोक अग्रवाल, संस्था संरक्षक डा. के एल साहू, सपाक्स समाज संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बीएल त्यागी, सपाक्स समाज संस्था के संस्थापक के पूर्व अध्यक्ष श्री ललित शास्त्री सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनमें प्रमुख रुप से स्वास्थ्य विभाग से डा. ठस्सू, संचालक, डा. पंकज शुक्ल, डा. मुंशी, डा. चुघ, डा. बलराम उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास से श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती नकी जहाँ कुरेशी, श्री श्रीवास्तव, वित्त विभाग से श्री दिनेश द्विवेदी, श्री संजय सिंह, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री पंकज मोहन, वन विभाग से श्री मलिक, विद्युत मंडल से श्री भटनागर, श्री नायक, आबकारी विभाग से श्री भदोरिया, सहकारिता विभाग से श्री प्रेम द्विवेदी, स्कूल शिक्षा विभाग से श्री राजेश तिवारी, उच्च शिक्षा विभाग से श्री डोंगरे ने उपस्थित थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!