संयुक्त मोर्चे के रूप में लामबंद हुए नीमच जिले के कर्मचारी | EMPLOYEE NEWS

नीमच। आज 25 मार्च को नीमच जिले के मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की कलेक्टोरेट परिसर नीमच में सम्पन्न बैठक में संयुक्त मोर्चे का गठन कर संयोजक पद पर म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा-नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार को सर्वसम्मति से नियुक्त किया। लक्षकार के नाम का प्रस्ताव म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश नागदा ने रखा। जिसका समर्थन म.प्र. शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री प्रदीप कुमार जैन ने किया व सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से सहमति व्यक्त की। 

आज सम्पन्न बैठक में सर्वानुमति से निर्णयानुसार एम शिक्षा मित्र का विरोध एवं अन्य लंबित मांगो पर विस्तार से चर्चा कर संयुक्त ज्ञापन देने का निर्णय लिया । सभी ने अपील की है कि अधिकाधिक कर्मचारियों की प्रभावी उपस्थिति में आगामी 27 मार्च को सांय 5:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय नीमच के माध्यम से प्रेषित किया जाए।

आज की बैठक में म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से कन्हैयालाल लक्षकार, सत्येंद्रसिंह सिसौदिया,सुभाष तुगनावत, घनश्यामदास बैरागी, बंशीदास बैरागी,  दिनेश भट्ट, ईश्वरसिंह सोलंकी, अभिजीत गुर्जर, दिनेश भट्ट, सुरेश नागदा,  रामनारायण राठौर, रामप्रसाद गेहलोद, कैलाश पाराशर, म.प्र. लिपिक वर्ग से देवेंद्र कुमार पंवार, पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष घनश्याम पाण्डेय, साक्षर भारत मिशन से गोपालदास बैरागी, म.प्र. शिक्षक संघ के विजय तिवारी, जिनेंद्र जैन, शिक्षक कांग्रेस से प्रदीप जैन, राजमल सराह, श्रीपाल जैन, आजाद अध्यापक संघ से चाँदमल पाटीदार, समरथगीर गोस्वामी, रमेशचंद्र राठौर, सुरेशकुमार शर्मा, दशरथ सिंह राठौर, देवीलाल मालवीय, हीरालाल धाकड़, रसोइया संघ से गोधीबाई , हेंडपंप मेकेनिक सत्यनारायण सूत्रकार, दिलीप कुमार तिवारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन कर्मचारी नेता लक्षकार ने व आभार प्रदर्शन विजय तिवारी ने किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !