
बागसेवनिया निवासी 26 वर्षीय युवती के पिता भी एएसआई हैं। वर्ष 2014 में इंजीनियरिंग करने के बाद युवती पीएससी की तैयारी कर रही है। उसके पिता ने शुक्रवार को बागसेवनिया थाने में प्रदीप पिता हरिसिंह कुशवाहा पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि प्रदीप ने उनकी बेटी के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जिससे उनके बीच जान-पहचान हो गई। डिग्री पूरी होने के बाद बेटी के साथ पीएससी की तैयारी करने लगा। उसने इस बीच बेटी को शादी के लिए प्रपोज किया, तो बेटी ने मना कर दिया। आरोपी ने 31 अगस्त 2017 से फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया। बेटी ने अपना माेबाइल नंबर बदल दिया तो उसने फेसबुक और अन्य तरह से नाम बदलकर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने शुरू कर दिया।
बेटी इतनी डर गई कि उसने मोबाइल फोन बंद कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने छोटे बेटे को भेजे मैसेज में लिखा कि मेरे पिता पुलिस में हैं। तुम अपनी बहन को मेरे पास भेज दो, नहीं तो मैं तेजाब फेंककर उसे बर्बाद कर दूंगा। अंतिम धमकी भरा मैसेज उसने 20 मार्च को भेजा था। बागसेवनिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस डायरी और आरोपी शाहपुरा पुलिस को सौंप दिया।
तीन अलग-अलग नंबरों से किया परेशान
छात्रा ने शुरुआती मैसेज आने के बाद आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। प्रदीप ने एक युवती के नाम समेत दो-तीन अलग-अलग नंबरों से उसे परेशान करना शुरू कर दिया। परेशान होकर उसने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया। इसके बाद उसने छोटे भाई को 20 मार्च 2018 को धमकी भरा मैसेज भेजा।
अब शाहपुरा पुलिस करेगी जांच
टीआई शाहपुरा जितेंद्र पटेल के अनुसार महिला संबंधी अपराध की जांच निरीक्षक रैंक के अधिकारी करते हैं। बागसेवनिया टीआई के अवकाश पर होने के कारण मामले की केस डायरी शाहपुरा पुलिस को भेजी गई है। इस कारण जांच शाहपुरा टीआई ही करेंगे।