
गौतम नगर थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी 16 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर आरोपी जावेद के खिलाफ धारा 376, 376(2)एन, 376(2)जे, 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जावेद, स्वयं का आॅटो चलाता है। फरियादी नाबालिग, अक्सर जावेद के आॅटो में आया-जाया करती थी। इसी दौरान दोनों में पहचान हो गई।
जावेद ने योजनाबद्ध तरीके से छात्रा के साथ नजदीकी बढ़ाईं फिर उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। नाबालिग समझ ही नहीं पाई कि वो जिसे प्यार कर रही है, वही उसका शिकार कर रहा है। अपनी इच्छी पूरी कर लेने के बाद जावेद ने नाबालिग के साथ रिश्ता तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि हिम्मत जुटाकर जब नाबालिग ने अपने परिजनों को अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी दी, तो परिजनों ने थाने पहुंचकर जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।