
ट्रंप प्रशासन ने सुरक्षा मामलों के गंभीरता को देखते हुए सिएटल में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दे दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह ब्रिटेन में पूर्व जासूस सरगई स्क्रिपल पर नर्व एजेंट के हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई है। इस हमले के लिए ब्रिटेन रूस को जिम्मेदार ठहराता है। स्क्रिपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) हमले के बाद से ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, मास्को ने इन आरोपों से इनकार किया है।
बता दें कि, ब्रिटेन रूस के 23 राजनयिकों को पहले ही निष्कासित कर चुका है। इधर रूसी सरकार को राजनयिकों के निष्कासन के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्हें संयुक्त राष्ट्र छोड़ने के लिए सात दिन की अवधि दी गई है।