
'PLAY WITH DADDY'S LITTLE GIRL' नाम से दिया था विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, 30 साल के आरोपी ने 'प्ले विद डैडीज लिटिल गर्ल' (पापा की छोटी बेटी के साथ खेलें) नाम से विज्ञापन दिया था। एंड्रयू ने अपनी बेटी की उम्र 10 साल से कम बताई थी। उसने लिखा था कि वह पहले अपनी बेटी को नींद की दवा दे देगा। इसके बाद उसके साथ दो घंटों रहने के लिए 1000 डॉलर लेगा।
पुलिस ने कस्टमर बनकर बिछाया जाल
मामले की जानकारी मिलने के बाद ह्यूस्टन पुलिस ने खुद ग्राहक बनकर एंड्रयू से बात की। वह राजी हो गया। जब एक पुलिस अफसर वहां गया तो उसने देखा कि बच्ची कंबल में बिना कपड़ों की सो रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपी ने 70 से ज्यादा ग्राहकों से बात कर रखी थी। अफसर के मुताबिक, बच्ची की मां को इस बात की जानकारी नहीं थी।