BSNL के होली आॅफर्स | PREPAID PLAN

बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए होली स्पेशल प्लान लेकर आया है। इसमें बीएसएनएल यूजर्स होली में अब दिल खोल कर बातें कर सकेंगे। बीएसएलएल अपने वैसे यूजर्स के लिए, जो केवल वॉयस कॉल करते हैं, उनके लिए 99 रुपये और 319 रुपये का सबसे सस्ता प्लान लेकर आया है। ऐसे यूजर्स अब होली से 99 रु के रिचार्ज पर 26 दिनों तक सभी नेटवर्क पर दिल खोल कर बात कर सकेंगे। इसमें रोमिंग कस्टमर दर भी शामिल हैं। वहीं, 319 रुपये के रिचार्ज पर तीन महीने यानी 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा प्रदान की जा रही है।

बीएसएनएल यह दोनों प्लान विशेष रूप से होली के लिए लाया गया है। ताकि, शहरी के साथ दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहे यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकें। ये दोनों प्लान होली के बाद आगे भी ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी। इसके साथ ही 45 रुपये के रिचार्ज पैक में बीएसएनएल टू बीएसएनएल 26 दिन अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी जा रही है।

इसके अलावा बीएसएनएल की ओर से होली के त्योहार के मद्देनजर ग्राहकों के लिए कई तरह के टैरिफ प्लान लाए गए हैं। इसमें प्रीपेड मोबाइल में 49, 54, 99, 153, 186, 183, 319, 349, 429, 485 और 666 एवं 949 रुपए का टॉपअप किफायती दरों में मुहैया करवाया जा रहा है।

वहीं  99 रुपये का प्लान लेने पर 26 दिनों की वैधता के साथ रोमिंग फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा रहेगी। इसके अलावा 319 का प्लान लेने पर 90 दिनों की वैधता के साथ रोमिंग फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा रहेगी।

बीएसएनएल ग्राहकों को 49 के प्लान में 30 दिन के लिए 50 रुपए बैलेंस के साथ 1500 एमबी डाटा दिया जाएगा। इसमें कॉल रेट 15 पैसे प्रति मिनट बीएसएनएल से बीएसएनएल और अन्य नेटवर्क पर 35 पैसे की सुविधा दी जाएगी।

प्लान 54 पर 40 रुपए का बैलेंस, 500 एमबी डाटा प्रति माह सहित 10 पैसे बीएसएनएल से बीएसएनएल और अन्य नेटवर्क पर 30 पैसे प्रति मिनट की कॉल सुविधा रहेगी। इसी तरह प्लान 106 पर 100 रुपए बैलेंस, 1.6 जीबी डाटा 30 दिन तक और 1 पैसे 3 सैकंड बीएसएनएल से बीएसएनएल और अन्य नेटवर्क पर 2 पैसे 3 सैकंड कॉल सुविधा रहेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !