
ज्ञापन में कहा गया है कि मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों द्वारा 700 से अधिक चार पहिये वाहन मुंगावली में प्रचार कर रहे हैं। इन गाडियों की अनुमति जिला चुनाव अधिकारी से नहीं ली गई है। इन गाडियों में आपराधिक तत्व के लोग घूम रहे हैं तथा गांव-गांव के मतदाताओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। ये लोग रात्रि 9 बजे से रात्रि 3 बजे तक वे सारे कार्य कर रहे हैं जो आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। इसलिए हम आपसे मांग करते हैं कि इन बिना अनुमति की गाडियों को तुरंत पकड़ा जाए जो प्रचार कार्य में लगी हुई हैं तथा असामाजिक तत्वों को तुरंत क्षेत्र से बाहर किया जाए, जिससे मतदान निष्पक्ष और लोकतांत्रिक ढंग से हो। इस अवसर पर राजीव जैन, भास्कर रघुवंशी, देवेन्द्र ताम्रकार उपस्थित थे।
सरकारी कर्मचारी खुलेआम भाजपा का विरोध कर रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी जिला अशोकनगर के अध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत डुंगासरा जनपद पंचायत चंदेरी (अशोकनगर) में पदस्थ देवा नायक रोजगार सहायक खुलेआम कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर पंजा को वोट देने के लिए दबाव डाल रहे है। रोजगार सहायक को तत्काल कार्य मुक्त कर उनके विरूद्ध अनुशासन की कार्यवाही करने की मांग की है।
सरकारी कर्मचारी खुलेआम भाजपा का विरोध कर रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी जिला अशोकनगर के अध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत डुंगासरा जनपद पंचायत चंदेरी (अशोकनगर) में पदस्थ देवा नायक रोजगार सहायक खुलेआम कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर पंजा को वोट देने के लिए दबाव डाल रहे है। रोजगार सहायक को तत्काल कार्य मुक्त कर उनके विरूद्ध अनुशासन की कार्यवाही करने की मांग की है।