BHARAT QR Merchant यहां से DOWNLOAD करें, SBI का व्यापारियों के लिए विशेष APP

बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) के नये एप ‘BHARAT QR MERCHANT APPLICATION’ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गुरुवार को अभियान रथ रवाना किया गया। अभियान रथ को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक यूपी शाह और उप महाप्रबंधक देवेश कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया। BHARAT QR Merchant-H

STATE BANK ANYWHERE FOR SBI APP में कैशलेश लेन-देन की प्रक्रिया लोगों को बतायी जायेगी, ताकि पेपर करेंसी पर निर्भरता कम हो सके। क्यूआर कोड एक सुव्यवस्थित प्रणाली है, जो तकनीकी समस्याओं को कम करेगा। इससे कार्ड के खो जाने या पिन नंबर भूलने का खतरा नहीं रहेगा। क्यूआर कोड में पीओएस टर्मिनल स्थापित करने आैर कार्ड जारी करने की जरूरत नहीं है। यह भुगतान का आसान तरीका है। भारत क्यूआर मर्चेंट एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से  व्यापारी के स्मार्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपीआइ कस्टमर एप्लिकेशन ग्राहकों के मोबाइल पर इंस्टाॅल भी किया जा सकता है। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय, सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। 
अपने मोबाइल में अभी भारत क्यूआर मर्चेंट एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !