भोपाल। नए साल की छुट्टियां मनाने अंडमान गए सीएम शिवराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी उनके साथ थे। दोनों के बीच क्या खास बतचीत हुई, यह तो पता नहीं चला लेकिन आधिकारिक तौर पर कहा गया कि दोनों के बीच यह अचानक हुई मुलाकात थी। दोनों ने एक दूसरे के हालचाल जाने और अपने यहां आने का निमंत्रण दिया। मप्र में यह चुनावी साल की शुरूआत है। राजनीति के पंडित इस मुलाकात के अर्थ निकाल रहे हैं।
शिवराज सिंह की छुट्टी पर सवाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान नए साल के लिए छुट्टी मनाने के लिए परिवार सहित अंडमान गए हैं। इससे पहले भी वो कई बार परिवार सहित अवकाश पर जा चुके हैं परंतु इस बार की छुट्टी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल इसलिए क्योंकि हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने गुजरात और हिमाचल के शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा नहीं लिया था। उनका कहना था कि मुंगावली और कोलारस में उपचुनाव हैं, इसलिए वो समारोह में शामिल नहीं हुए। सवाल यही है, कि जब भाजपा के इतने बड़े समारोह में शिवराज शामिल नहीं हुए तो छुट्टी पर अंडमान क्यों गए। उम्मीद थी कि वो नया साल सहरिया आदिवासियों के बीच मनाएंगे।
इत्तेफाक या कुछ और...
यह इत्तेफाक है या कुछ और कि सीएम शिवराज सिंह और अरविंद केजरीवाल दोनों ही नए साल की छुट्टी मनाने के लिए एक स्थान पर पहुंचे। संदेह इसलिए क्योंकि केरजरीवाल के साथ उनके परिवार के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी थे। सीएम शिवराज सिंह गुजरात के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तो थे परंतु समारोह शुरू होने से पहले ही लौट आए। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हे अचानक दिल्ली बुलाया था।