
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में अगर सही समय पर कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट मिलता तो और अधिक सीटें जीती जा सकती थीं, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को जनसम्पर्क का बहुत कम समय मिला। वहां से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश में चुनाव तैयारी करना चाहिए। मप्र के चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हैं।
साथ ही कहा कि, यहां उम्मीदवार का चयन करके यदि चुनाव तिथि से 3-6 माह पहले टिकट दे दिये जाएंगे तो कांग्रेस मप्र में जीत हासिल कर सकती है। विधायक जयवर्द्धन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भी ये बात रखी जा चुकी हैं। पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया गया है ताकि गुजरात जैसी गलती न करते हुए मप्र में जल्द से जल्द उम्मीदवार का चयन कर उसे जीत का लक्ष्य दे दिया जाए।