सिहोरा। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज सुबह करीब दस बजे विकासखण्ड कार्यालय में मीटिंग के लिए जा रहे शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। उक्त शिक्षक मझगवां से कुंडम में आयोजित शिक्षक मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। तभी मंडी की ओर से आ रहे एक 10 चका ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी।
जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला पटना खुर्द में पदस्थ सहायक अध्यापक उमाशंकर दुबे का मझगवां थाना के अंतर्गत ग्राम खिरहनी के समीप सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत शिक्षक मझगवां के ग्राम खबरा (कचनारी) निवासी थे जो अपने विकासखण्ड में आयोजित शिक्षकों की बैठक में शामिल होने के लिए सुबह मोटर साईकिल से कुंडम जा रहे थे।
घटना स्थल के पास ही धान खरीदी केंद्र है और धान के परिवहन करने वाले दस चका ट्रक से टक्कर लगने के बाद बाइक में सवार शिक्षक सम्भवतः ट्रक के नीचे आ गया जिसमे मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। और शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।