भोपाल। भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली इंटरसिटी 1 से 31 जनवरी 2018 तक सप्ताह में पांच दिन भोपाल नहीं आएगी। शेष 2 दिन उसका अवकाश होता है अत: इस माह यह ट्रेन नहीं चलेगी। झांसी-इटारसी पैसेंजर को भी इटारसी से बीना के बीच रद्द कर दिया है। रेलवे ने अप-डाउन की दोनों ही ट्रेनों को ट्रैफिक ब्लाक के चलते रद्द किया है।
इस दौरान ट्रैक का मेंटेनेंस किया जाना है। रेलवे ने इंटरसिटी को सप्ताह में पांच दिन गुना-बीना और भोपाल के बीच रद्द किया है। बुधवार और रविवार को यह ट्रेन अवकाश पर होती है। जबकि पैसेंजर एक महीने तक इटारसी से बीना के बीच रद्द रहेगी।
बता दें कि शिवपुरी से लेकर गुना तक के बीच के यात्रियों के लिए भोपाल आने जाने का यह एकमात्र माध्यम है। भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी को इससे पहले भी कई बार बंद किया जा चुका है जबकि पब्लिक की मांग है कि इसे ओवरनाइट कर दिया जाए और इसमें स्लीपर क्लास रिजर्वेशन बोगियां लगाई जाएं।