मुरैना में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी | MP NEWS

मुरैना। कड़ाके की ठंड ने आखिरकार स्कूलों की छुट्टी करा ही दी। जिला शिक्षा अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सुरेश जाधव ने बढ़ती ठंड को देखते हुए, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों के लिए 5 से 8 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से मुरैना शहर कोहरे से घिरा हुआ है। दोपहर तक कोहरा छाया रहता है। ठंड का कहर इस कदर बरप रहा है कि लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। 

आदेश में कहा गया है कि अवकाश केवल बच्चों के लिए है। शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा। सुबह लोगों को तीखी व चुभने वाली ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह आठ बजे के बाद अचानक कोहरा छा गया। हालांकि 11 बजे तक कोहरा हट गया और तेज धूप हो गई। जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली।

ठंड के चलते स्कूलों का समय 7.30 की जगह 9
गौरतलब है कि प्रशासन ने मंगलवार को ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय 7.30 बजे की जगह 9 बजे कर दिया था, लेकिन बुधवार व गुरुवार सुबह ठंड के तीखे तेवरों को देखते हुए, प्रशासन ने शुक्रवार से स्कूलों की छुट्टी करने का ही निर्णय ले लिया। जिससे ठंड में बच्चे परेशान न हो।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !