चुनावी साल: होगी नौकरियों की बरसात | EMPLOYMENT NEWS

रायपुर। चुनावी साल 2018 में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) और राज्य लोकसेवा आयोग (CGPSC) दोनों ही युवाओं के लिए GOVERNMENT JOBS लेकर आ रहे हैं। व्यापमं ने तो 2017 में भी सबसे अधिक EXAM लेकर पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । 2017 में न सिर्फ बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षाओं के जरिए नौकरी के अवसर मिले, बल्कि 2018 में भी राहत भरी खबर है कि व्यापमं 19 विभागों के लिए विभिन्न पदों पर जल्द ही JOINT RECRUITMENT EXAM करने वाला है। इसी तरह पीएससी भी बड़ी संख्या में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करेगा। दो महीने के भीतर ही 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव है। व्यापमं जनवरी-फरवरी में करीब 20 विभागों के लिए भर्ती परीक्षा लेगा। कई विभागों के लिए स्टेनो, सहायक ग्रेड तीन समेत कई पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा भी 19 फरवरी को प्रस्तावित है।

व्यापमं ने कब कितनी भर्ती परीक्षाएं हुईं
2012 03 परीक्षाएं
2013 21 परीक्षाएं
2014 04 परीक्षाएं
2015 09 परीक्षाएं
2016 15 परीक्षाएं
2017 24 परीक्षाएं

JAN 2018 में प्रस्तावित परीक्षाएं (VYAPAM)
स्वास्थ्य विभाग- स्टाफ नर्स 994
आयुर्वेद विभाग- नर्स भर्ती 20

FEB में परीक्षाएं (VYAPAM)
राज्य बीमा सेवाएं- कर्मचारी 24
हथकरघा - विभिन्न पद 13
ग्रामोद्योग - विभिन्न पद 41
संयुक्त भर्ती - विभिन्न पद 500 करीब

जनवरी-फरवरी परीक्षाएं (PSC)
राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 299 पद
यूनानी चिकित्सा अधिकारी 30 पद
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी 69 पद
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 28 पद
वन विभाग में भर्ती परीक्षा 56 पद
राज्य इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा 26 पद

अन्य प्रस्तावित
प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 400 पद
असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 700 पद

कई प्रस्ताव मिले हैं
फरवरी में कई विभागों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव है। यदि प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया विभागों से जल्द होगी तो हम क्लीयर कर देंगे कि कब परीक्षा ली जाएगी। 
डॉ. प्रदीप चौबे, नियंत्रक, व्यापमं

परीक्षाओं के लिए विज्ञापन भी निकले हैं
प्रोफेसर्स की भर्ती के लिए प्रस्ताव है। इसके अलावा राज्य सिविल सर्विस परीक्षा से लेकर कई परीक्षाओं के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं। 
एके मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, पीएससी
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!