रात में अकेले आना, प्रधानमंत्री आवास दिला दूंगा | CRIME NEWS

सिवनी। कुछ इसी तरह की मांग करने का आरोप ग्राम पंचायत सरेखा के सरपंच रामकृष्ण पर लगाए गए हैं। पीड़ित महिला की उम्र 30 वर्ष है। सरपंच ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के तहत मकान बनाने के लिए पैसे दिलाने का लालच दिया और जब महिला ने GOVERNMENT SCHEME का लाभ लेने आवेदन करने का मन बनाया तो उसके साथ गंदी बातें करने लगा। पीड़िता ने कहा कि सरपंच ने शर्त रखी है कि आवास चाहिए तो उसके साथ अकेले में आना होगा। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला केवलारी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरेखा का है। 30 वर्षीय विवाहिता ने ग्राम पंचायत सरेखा के सरपंच रामकृष्ण के ऊपर आवास योजना (HOUSING SCHEME) का लाभ दिलाने के बदले अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि ग्राम पंचायत सरेखा का सरपंच रामकृष्ण यादव पिछले कुछ दिनों से उसे आए दिन रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है।  

पीड़ित महिला ने सरपंच पर शासकीय योजना के तहत आवंटित होने वाले मकान का लाभ जल्द से जल्द दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए उसके साथ अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने तंग आकर इस बात की सूचना अपने घर वालों को दी, इसके बाद मामले की शिकायत पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की थी। जिसके बाद केवलारी पुलिस ने मामले में अवलोकन करने के बाद सरपंच के विरुद्ध 341, 354, 354 ए भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!