
उन्होंने कहा कि युवती के शव के पास में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में लिखने के साथ-साथ बलात्कार करने वाले दोनों आरोपियों के नाम भी लिखे हैं। सिलाले ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर बलात्कार के आरोप में बलदेव धुर्वे तथा राजेश काकोडिया को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि युवती द्वारा बदनामी के डर से आत्महत्या का कदम उठाए जाने की आशंका है। सिलाले ने बताया कि इस संबंध में साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही घटना देखने को मिली थी। रमाला में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार आठवीं कक्षा की छात्रा ने आरोपियों द्वारा दोबारा सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिलने पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। शुरुआत में गृह-कलह के कारण आत्महत्या बताने वाली पुलिस ने मामले को तूल पकड़ता देख पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु की। वहीं, बागपत के पुलिस अधीक्षक ने घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया थी।