गैंगरेप से आहत युवती ने सुसाइड कर लिया | CRIME NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम बोदलपठार में शौच के लिए बाहर खुले में गई एक युवती के साथ दो युवकों ने रविवार रात कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। इससे व्यथित होकर युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साईंखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी के आर सिलाले ने बताया, 19 वर्षीय युवती रविवार रात खुले में शौच करने के लिए गई थी। इसी बीच, दो युवकों ने उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। इससे व्यथित पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके कमरे से आज सुबह उसका शव बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि युवती के शव के पास में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में लिखने के साथ-साथ बलात्कार करने वाले दोनों आरोपियों के नाम भी लिखे हैं। सिलाले ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर बलात्कार के आरोप में बलदेव धुर्वे तथा राजेश काकोडिया को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि युवती द्वारा बदनामी के डर से आत्महत्या का कदम उठाए जाने की आशंका है। सिलाले ने बताया कि इस संबंध में साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यूपी के बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही घटना देखने को मिली थी। रमाला में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार आठवीं कक्षा की छात्रा ने आरोपियों द्वारा दोबारा सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिलने पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। शुरुआत में गृह-कलह के कारण आत्महत्या बताने वाली पुलिस ने मामले को तूल पकड़ता देख पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु की। वहीं, बागपत के पुलिस अधीक्षक ने घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!