आ गया 10 रुपए का नया नोट, पढ़िए क्या खास है इसमें | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। देश में बड़ी करेंसी में हुए बदलाव के बाद अब 10 रुपए का नोट भी बदलने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, RESERVE BANK OF INDIA ने महात्मा गांधी सीरीज के तहत 10 रुपए नया नोट जारी किया है। यह नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का है और इसपर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर बनी है। इसके अलावा पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा। नोट पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

ऑनलाइन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने 10 रुपए के नए नोट के करीब 1 बिलियन पीस तैयार भी कर लिए हैं। पिछले हफ्ते ही सरकार से इसके डिजाइन को अनुमति मिली थी। बता दें कि आखिरी बार 10 रुपए के नोट में साल 2005 में बदलाव किया गया था। 

इससे पहले अगस्त 2017 में महात्मा गांधी सीरीज के तहत 50 और 200 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। इसके बाद से ही सरकार ने नए नोट लाने की प्रक्रिया चला रखी है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !