आईएएस अफसरों के तबादले | TRANSFER LIST OF IAS MP DEC 2017

मुकेश मोदी/भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। श्री अनिल कुमार खरे उप सचिव वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार को लोक निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है। श्री बी विजय दत्ता उप सचिव लोक निर्माण विभाग तथा महाप्रबंधक (कार्मिक) मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ट्रेड एण्ड इंवेस्टमेंट फेसिलिटेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

17 पीसीएस अधिकारियों को मिला आईएएस काडर
केंद्र सरकार ने प्रदेश के 17 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों की आईएएस काडर में पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उनकी पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक उदयभानु त्रिपाठी सहित सभी अधिकारियों ने पदोन्नति के अपने पद पर जॉइन कर लिया है।

संघ लोक सेवा आयोग में बीते 23 नवंबर को आईएएस संवर्ग की वर्ष 2016 की 21 रिक्तियों के सापेक्ष पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई थी। सोमवार को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 17 अधिकारियों के पदोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी।

बताया जा रहा है कि चार अधिकारियों, 1986 बैच के जेबी सिंह-प्रथम, 1994 बैच के उदयी राम व भीष्मलाल तथा तथा 1996 बैच के केदारनाथ सिंह को प्रोविजनल पदोन्नति दी गई है। क्योंकि इनके खिलाफ मामले लंबित हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही प्रमोशन पर अंतिम फैसला होगा। 

पदोन्नत होने वाले अफसरों में पीसीएस 1986 बैच से एक, 1994 बैच से छह तथा 1996 बैच से 10 अधिकारी शामिल हैं। संयुक्त सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ल ने अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि ये सभी अधिकारी अगले आदेशों तक वर्तमान पद ही बने रहेंगे। 

पीसीएस से आईएएस में इन्हें मिला प्रमोशन 
1986 बैच  से :  आभा गुप्ता, अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल
1994 बैच से : प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त फैजाबाद मंडल
सुरेंद्र राम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
सूर्यमणि लाल चंद, अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल मीरजापुर
ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर
कृष्ण कुमार, अपर आयुक्त अलीगढ़
सुधा वर्मा, अपर आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ
1996 बैच से : कृष्ण कुमार गुप्त, सीडीओ कुशीनगर
अवधेश कुमार तिवारी, संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा
देवेंद्र कुमार पांडेय, सीडीओ रायबरेली
अनिल कुमार मिश्रा, सीडीओ सिद्धार्थनगर
ओम प्रकाश राय, रजिस्ट्रार प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ
उदयभानु त्रिपाठी, विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक लखनऊ
संजय कुमार सिंह यादव, अपर निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ
संजय कुमार सिंह-प्रथम, अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल
देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, सीडीओ रामपुर
शिव प्रसाद-प्रथम, सीडीओ फतेहपुर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!