
जियो ने एक बयान में कहा, 'जियो टैरिफ्स और ऐसे ऑफर देने में हमेशा से लीडर रहा है। आगे भी यह सिलसिला जारी है। जियो इकलौता ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर है जो टैरिफ्स से भी परे जाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचाता है।' कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहकों को ऑनलाइन रिचार्ज के करीब लाने की दिशा में यह एक और कदम है।
कैसे मिलेगा कैशबैक?
- 400 रुपये के MyJio कैशबैक वाउचर्स
- 300 रुपये तक के तत्काल कैशबैक वाउचर्स वॉलिट से
- ई-कॉमर्स प्लेयर्स से 2,600 रुपये तक के डिस्काउंट वाउचर्स
जियो का ऑफर
शुक्रवार को ही जियो ने 199 और 299 रुपये के दो मंथली प्लान्स बाजार में उतारे थे, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.2GB और 2GB डेटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने 10 नवंबर को 2,599 रुपये का कैशबैक ऑफर देना शुरू किया था, जो पहले 25 नवंबर तक वैध था पर बाद में इसे बढ़ाकर 25 दिसंबर तक कर दिया गया था।