
पीएनबी ने 30 से 45 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी है। 46 से 90 दिन के डिपॉजिट पर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 प्रतिशत थी। 91 से 179 दिन के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है।
बैंक 1 से 10 करोड़ रुपये तक की ज्यादा राशि की 7 से 45 दिन की मियाद वाले डिपॉजिट पर अब 4 की जगह 4.8% ब्याज देगा। इसी तरह 46 से 179 दिन के डिपॉजिट पर 4 की जगह 4.9%, 180 से 344 दिन के डिपॉजिट पर 4.25 की जगह 5% ब्याज मिलेगा। एक साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट 5 से बढ़ाकर 5.7%, एक से तीन साल के लिए 5 से बढ़ाकर 5.5% और 3 से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 5 से बढ़ाकर 5.25% कर दी है।