
डीके मौर्य अपर कलेक्टर छतरपुर के नाम से एक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश छतरपुर के जिला शिक्षा अधिकारी को संबोधित है। कहा गया है कि छतरपुर में 30 एवं 31 दिसम्बर को एकात्म यात्रा का आयोजन किया जाना है। इससे पहले स्कूल के छात्रों को एकत्र कर जनजागरण के लिए रैलियों का आयोजन करें। बता दें कि इस यात्रा के दौरान धातु का संग्रहण किया जाना है। शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।
सवाल यह है कि कड़कती सर्दी में जबकि परीक्षाएं पास आ रहीं हैं, स्कूल के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाए या फिर सरकारी आयोजनों के लिए रैलियां निकाली जाएं। बता दें कि शिवराज सरकार के लगभग प्रत्येक आयोजन में स्कूली छात्रों को माहौल और भीड़ बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। शिक्षकों की ड्यटी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा दी जाती है। सवाल यह है कि स्कूलों में सरकार नियमित पढ़ाई क्यों नहीं होने देती।