
नशे में किया था कॉल
पूछताछ में उसने बताया शराब के नशे में धीरज को कॉल कर दिया था। उधर इस घटना से आक्रोशित व्यापारी संगठनों के करीब 200 पदाधिकारी व महिलाएं कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने एसपी (पूर्व) अवधेश गोस्वामी को ज्ञापन सौंपकर बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई व व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की। व्यापारियों के मुताबिक पुलिस छोटे-मोटे बदमाशों पर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन नरेंद्र पुलिस के संरक्षण में ही वसूली करता है। मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालक गोपाल शाह को तो अज्ञात बदमाशों ने करीब 10 बार कॉल कर धमकाया।
अफसरों की तारीफ में तालियां बजवाईं
घटना का विरोध करने कंट्रोल रूम पहुंचे व्यापारियों ने प्रदर्शन में महिला कांग्रेस नेत्री और नेताओं को भी शामिल कर लिया। अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने एसपी से कहा व्यापारियों ने कई बार पुलिस गश्त की मांग की, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। गुंडे पुलिस से मिले हुए हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई कर उनके मकान तोड़ना चाहिए। एसपी ने ज्ञापन के बाद कहा कि बदमाश गिरफ्तार हो चुका है। इसके बाद व्यापारियों के सुर बदल गए। पूर्व पार्षद अरविंद बागड़ी ने अफसरों की तारीफ की और तालियां बजवाईं।
राजस्थान में भी दर्ज है केस
टीआई कर्णासिंह शक्तावत के मुताबिक बदमाश के खिलाफ जूनी इंदौर में एक, रावजी बाजार में दो, सेंट्रल कोतवाली में एक और राजस्थान के लालसोट थाने में एक केस दर्ज है। वह इलाके का लिस्टेड बदमाश है। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने छह माह पहले बाउंडओवर भी भरवाया था।