
दरअसल, रविवार की देर रात लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर स्थित करियोडीह गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने आव देखा ना ताव और शव को नदी किनारे सोमवार की रात दफना दिया।
इस दौरान जेसीबी से गड्ढ़ा किया गया और फिर उसमें शव डाल ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। मंगलवार की सुबह जब लोग नहाने के लिए नदी के पास पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली।इसके बाद मौके पर जुटे लोग काफी आक्रोशित हो गए और पुलिस को वहीं पर बुलवाया। पुलिस से शव निकाल कर कहीं और दफन करने की बात कही।
एसडीपीओ से भी हाथापाई
जब पुलिस इसके लिए तैयार नहीं हुई तो लोगों ने जबरदस्ती थाना प्रभारी आरके मिश्रा को कुदाल थमा दिया और खुदाई करने का दबाव बनाया। इसी बीच, मौके पर एसडीपीओ श्रवण कुमार भी पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की। पर लोग नहीं माने और उनके साथ भी हाथापाई करने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पाकुड़ के डीसी दिलीप झा और एसपी शैलेंद्र वर्णवाल भी मौके पर मौजूद रहे।