
प्रक्रिया के मुताबिक, सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पुलिस की प्राथमिकियों को फिर से दर्ज किया। ये प्राथमिकियां मूणत की शिकायत पर वर्मा के खिलाफ दर्ज की गई। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दो मामले फर्जी पोर्नोग्राफिक वीडियो को कथित तौर पर अपने पास रखने और उसका वितरण करने तथा रुपयों की मांग करने के आरोपों से संबंधित हैं। पत्रकार ने इन आरोपों को खारिज किया है।
रायपुर पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता प्रकाश बजाज की शिकायत के आधार पर पंडरी पुलिस थाने में ब्लैकमेल और वसूली का मामला दर्ज किया गया। बजाज ने कहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति फोन करके उसे प्रताड़ित कर रहा है कि उसके पास उसके मास्टर की सीडी है। पुलिस ने बताया था कि जांच के बाद एक दल को दिल्ली भेजा गया और वर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 500 सीडी, पेन ड्राइव बरामद करने का दावा किया था।
थाना प्रभारी, सिविल लाइंस रायपुर हेम प्रकाश नायक ने पीटीआई भाषा को बताया कि मंत्री की शिकायत के बाद बघेल, वर्मा और अन्यों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों मामलों की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है।