
बता दें, बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान जनवरी 2018 के महीने में होगा। जो स्टू़डेंट्स मार्च में बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं वह मार्किंग स्कीम देख सकते हैं। बता दें कि मार्किंग स्कीम के हिसाब से तैयारियां करने वाले स्टूडेंट्स को स्मार्ट स्टूडेंट माना जाता है और अक्सर वो ऐसे दूसरे सभी स्टूडेंट्स से अच्छे नंबर लाने में सफल होते हैं जो इस स्कीम के बजाए किसी दूसरे पैटर्न को ध्यान में रखकर पढ़ रहे होते हैं।
हम आपको बता रहे हैं अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में मार्किंग स्कीम डाउनलोड करने का सबसे सरल तरीका
10वीं के स्टूडेंट्स MATHEMATICS, SCIENCE, SOCIAL SCIENCE, ENGLISH (COMM) एवं ENGLISH (LANGUAGE & LITERATURE) की मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं।
12वीं के स्टूडेंट्स ACCOUNTANCY, BIOLOGY, BUSINESS STUDIES, CHEMISTRY, ECONOMICS, ENGLISH, HINDI, MATHEMATICS एवं PHYSICS की मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं।
10th Board Exam Marking Scheme for IOP/Comptt Examination 2017 download click here
12th Board Exam Marking Scheme for IOP/Comptt Examination 2017 download click here