Top 10 Business Ideas जो 2026 से 2030 तक सबसे ज्यादा प्रॉफिट बनाएंगे, छप्परफाड़ कमाएंगे

European Union (EU) ने आज ही एक बड़ा फैसला लिया है। इसके कारण दुनिया भर के बाजारों में बड़ा बदलाव होने वाला है। भारत हमेशा अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की पॉलिसी से प्रभावित होता है। इसके आधार पर हम आपको 10 ऐसे बिजनेस आईडियाज बताने जा रहे हैं जो सन 2026 से 2030 तक सबसे ज्यादा प्रॉफिट बनाएंगे। फायदा इसके बाद भी होता रहेगा लेकिन छप्पर फाड़ कमाई का मौका सिर्फ 4 साल के लिए मिलेगा। 

Scrap Segregation & Green Certification Support

इसमें production वाला काम small level में possible नहीं है। पर एक छोटा बिज़नेस possible है। Scrap Segregation & Green Certification Support कर सकते हैं। इसके अंतर्गत बड़े steel plants को low emission scrap supply करना + documentation करना। इस काम में लगभग ₹4–7 लाख (warehouse + equipment + compliance training) इन्वेस्टमेंट होगा। इसके बदले में ₹1.5–2 लाख/month प्रॉफिट मिलने की संभावना है।

EV charging

Electric Mobility सेक्टर में EV charging/ swapping, small business के लिए सबसे आसान है। Micro Charging Point Franchise 2 से 5 लख रुपए के बीच में मिल जाएगी। यदि आप छोटे शहर में है तो महीने का 40000 और यदि आपके पास में प्राइम लोकेशन है तो महीने का सवाल लख रुपए आराम से कमा सकते हैं।

EV battery swapping

E-Rickshaw / E-Bike battery swapping stand एक ऐसा बिजनेस है जो अभी से प्रॉफिट में आना शुरू हो गया है। इस बिजनेस में 6 से 10 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट है। जबकि डेढ़ से ढाई लाख रुपए महीने तक का प्रॉफिट बन रहा है।

Green Hydrogen

Hydrogen production small scale में possible नहीं है लेकिन Green Hydrogen Safety Training + Industrial Skill Agency, small business का real option है। इसको शुरू करने के लिए 3 से 6 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आएगा और छोटे शहर में 60000 जबकि बड़े शहर में ₹200000 महीने तक की कमाई हो सकती है। क्योंकि यह industry अभी बहुत training demand करेगी।

Renewable Energy Supply Chain (solar/wind)

यह SMEs के लिए सबसे बड़ा मौका है। Solar Rooftop Micro EPC Agency शुरू कर सकते हैं। team + tools + GST registration + marketing सब कुछ मिलाकर टोटल इन्वेस्टमेंट तीन से आठ लख रुपए के बीच में रहेगा, जबकि मंथली प्रॉफिट एक से तीन लाख तक हो सकता है।

Wind turbine parts trading (bearings, blades consumables) अपने आप में एक बिल्कुल नए अवसर है। ₹4–10 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। Possible profit: ₹80,000–2 लाख/month बताया गया है।

Waste to Fuel

यह बिजनेस rural/urban दोनों जगह ideal है। इसके अंतर्गत Bio-gas slurry → Bio fertilizer packaging की जाती है। small dryer, grinder, packing सब कुछ मिलाकर Investment: ₹3–5 लाख तक रहेगा, जबकि Possible profit: ₹1–1.5 लाख/month निकल कर आ रहा है।

Used cooking oil collection → Bio-diesel suppliers को supply करने का बिजनेस भी काफी अच्छा चल सकता है। अधिकतम  Investment: ₹1–3 लाख तक होगा जबकि Possible profit: ₹60,000–1.2 लाख/month तक हो रहा है।

Carbon Capture Tech

technology बनाना small level पर possible नहीं है, लेकिन फिर भी इस सेक्टर में small business possible है। Carbon Audit Services for MSME शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सॉफ्टवेयर और ट्रेनिंग सब मिलकर Investment: ₹2–4 लाख तक रहेगा जबकि ₹70,000–1.5 लाख/month का प्रॉफिट हो सकता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!