
GST घटने का फायदा Mi बिजनेस बैगपैक में भी मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1499 रुपये थी अब वो घटकर 1299 रुपये हो गई है. जो Mi चार्जर 5V/ 2A आउटपुट के साथ मौजूद हैं अब इनकी कीमत 399 रुपये से घटकर 349 रुपये हो गई है. Mi कार चार्जर की कीमत अब 799 रुपये से घटकर 699 रुपये हो गई है. USB केबल पहले 199 रुपये में मौजूद था अब इसकी कीमत 179 रुपये हो गई है.
Mi USB फैन जिसे अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था अब इसकी कीमत 249 रुपये से घटकर 229 रुपये हो गई है.एसेसीरीज में कीमत की कटौती के अलावा कंपनी ने कई स्मार्टफोन मॉडलों के केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर्स की कीमतें भी कम की हैं. इसी तरह कई और प्रोडक्ट्स की भी कीमतें कम की गईं जिनका फायदा ग्राहक शाओमी के आधिकारिक स्टोर्स और साइट से उठा सकते हैं.