
एनएलआईयू ने पिछले महीने हुई बीएएलएलबी के चाैथे वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट दो दिन पहले जारी किया है। कुल 109 छात्रों में से केवल 50 प्रतिशत ही पास हो सके हैं। जबकि बाकी छात्र फेल रहे हैं। रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका के बाद जब छात्रों ने अपने स्तर पर इसकी पड़ताल की है तो एक छात्रा को गलत तरीके से नंबर देने की बात सामने आई।
छात्रों की शिकायत पर जब डायरेक्टर प्रो. एसएस सिंह ने फैकल्टी से पूछा तो उन्होंने अपने जवाब में बताया कि पेपर में एक प्रश्न के उत्तर का मूल्यांकन छूट गया था उसी को जांचने के बाद अतिरिक्त नंबर दिए थे। छात्रों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। छात्रों का यह भी आराेप है कि इस समय संस्थान में कई तरह की गड़बड़ियां हो रही है और प्रशासनिक स्तर पर इन्हें दबाया जा रहा है। रजिस्ट्रार रवि पांडे ने इस मामले में छात्रों की शिकायत का निराकरण करने की बात कही है।