
जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर मंडी में गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान गुड़ बेचने के लिए पहुंचे थे। मंडी में व्यापारियों ने गुड़ की कीमत काफी कम किए जाने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका आरोप है कि व्यापारियों ने सिंडिकेट बनाकर गुड़ के दाम कर दिए गए है। किसान काफी देर तक मंडी में हंगामा करते रहे। उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने मंडी से बाहर निकलकर चक्काजाम कर दिया।
किसानों का गुस्सा देख प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। वहीं, किसानों ने सड़क जाम करने के बाद बाजार बंद कराना शुरू कर दिया। किसानों का एक समूह रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठ गया, जिन्हें पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। पुलिस के बलप्रयोग के बाद किसानों ने नेशनल हाईवे-26 पर चक्काजाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसानों ने हाइवे जाम कर रखा था।