
प्रेसनोटी नेता मत बनो, भ्रष्टाचार का खुलासा करो
प्रेस नोट तक सीमिति नहीं रहने की भी उन्होंने सलाह दी। इस मामले में उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं को आरटीआई का भी उपयोग करना चाहिए। इससे प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार सामने आएंगे। उसका असली चेहरा उजागर करना कांग्रेस का काम है, आरटीआई के जरिए हम उसमें सफल होंगे।
जुबेर ने हाथ उठाकर लगवाई हाजिरी
पीसीसी में हुई प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की बैठक में आज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश संगठन प्रभारी जुबेर अहमद ने बैठक में मौजूद प्रदेश पदाधिकारियों की हाजिरी ली। राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया में जुबेर ने एक एक पदाधिकारी का नाम पुकारा और पदाधिकारियों ने खुद की मौजूदगी हाथ उठाकर बताई।