बुध ग्रह का राशि परिवर्तन: पढ़िए आपको कितना प्रभावित करेगा | JYOTISH

24 नवम्बर से बुध महाराज वृश्चिक राशि से धनु राशि मे आने वाले है। धनु राशि मे शनि महाराज पहले से ही विद्यमान है। 24 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक बुध शनि की युति रहेगी। बुध ग्रह व्यापार, शिक्षा संचार, ट्रांसपोर्ट तथा सभी प्रकार की यात्रा का कारक है। इस ग्रह के बदलने से विश्वव्यवस्था मे आमूलचूल परिवर्तन आते है। आइये इस परिवर्तन पर एक नज़र डालें। बुध महाराज गुरु की अग्नि तत्व राशि तथा मंगल की चौथी दृष्टि के प्रभाव मे रहेंगे, आकाशीय यात्रा, वायु यात्रा, अन्तरिक्ष सम्बंधी कार्यों मे बाधा आ सकती है। संचार के माध्यमों मे गड़बड़ का योग,सेटेलाइट व्यवस्था मे गड़बड़ से संचार तंत्र मे रुकावट आयेगी। आकाशीय युद्ध की सुगबुगाहट प्रारंभ होगी। व्यापारी वर्ग मे आक्रोश प्रदर्शन,आंदोलन आदि का योग, सरकार द्वारा छापों की कारवाई मे वृद्धि होगी।

विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव होगा
*मेष*वित्तीय समस्याओं के निराकरण आदि के लिये भागदौड़ होगी,नवीन कार्ययोजना की शुरुआत का योग,स्वास्थय का ध्यान रखें।
*वृषभ*-आर्थिक कार्यों मे सावधानी बरतें, निवेश के लिये समय ठीक नही,कोई भी व्यापारिक एग्रीमेंट के लिये समय ठीक नही।
*मिथुन*-शुभ समय की शुरुआत,व्यापार,नौकरी आदि मे भाग्यवर्धक घटनाक्रम का योग,किसी भी नवीन अवसर का लाभ उठायें।
*कर्क*वित्तीय समस्यायों को सावधानीपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें,टेक्स सम्बंधी कार्यों मे समय बीतेगा,बौद्धिक समस्याओं के निराकरण मे समय व्यतीत होगा।
*सिंह*-आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे,व्यापार मे लाभ का योग,नवीन व्यापारिक साझीदारी सम्भव।

*कन्या*-सामाजिक क्षेत्रों मे मान सम्मान प्राप्ति का योग,वित्तीय कार्यों मे तनाव से बचें,आर्थिक क्षेत्रों मे सफलता के योग।
*तुला*भाग्यवर्धक यात्रा का योग,वित्तीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग,नवीन व्यापारिक कार्यों मे सफलता का योग।शुभ समय का लाभ लें।
*वृश्चिक*-आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे,प्रॉपर्टी के कार्यों मे लाभ का योग।
*धनु*-नौकरी व्यापार आदि मे  भागदौड़ यात्रा आदि का योग,नवीन कार्यों की शुरुआत होगी।
*मकर*-नवीन व्यापारिक कार्यों के लिये समय ठीक नही,वित्तीय समस्याओं का सावधानीपूर्वक निराकरण करें।
*कुम्भ*-विशिष्ट उपलब्धि का योग,व्यापार,शिक्षा,सामाजिक सम्पर्क मे वृद्धि का योग,आर्थिक लाभ मे वृद्धि होगी।
*मीन*-कर्मक्षेत्र मे सफलता प्राप्ति का योग,नवीन कार्यों की योजना बनेंगी,सामाजिक सम्मान वृद्धि का योग।
*प.चन्द्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!