
थाने के बाहर डॉक्टर और युवती जब आपस में मिले तो दोनों ने एक-दूसरे के प्रति काफी गिला-सिकवे दूर किए। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने युवती से कई बार कुछ कहा, लेकिन युवती ने उसे अनदेखा कर दिया। इसको लेकर वह युवती से नाराज हो गया और उसने उससे बात करना बंद कर दिया। डॉक्टर के बात नहीं करने पर युवती ने यह सोच लिया कि डॉक्टर उसके साथ खेल रहा है। इसके बाद युवती ने काफी प्रयास किए, लेकिन डॉक्टर ने उससे बात नहीं की। अंत में युवती ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। आज जब डॉक्टर थाने में माला-मिठाई लेकर पहुंचा तो सभी चौंक गए। डॉक्टर ने बताया कि वह युवती से प्यार करता है और उसी के साथ शादी करेगा।
18 वर्ष पहले हो चुकी है युवती के पिता की मौत
विक्टिम ने बताया कि उसके सिर से पिता का साया करीब 18 वर्ष पहले उठ चुका है। ऐसे में उसका भाई अब उसके लिए पिता की भूमिका निभा रहा है। डॉक्टर के शादी करने से मुकरने के बाद जब उसने भाई को पूरी बात बताई तो भाई ने उसका साथ नहीं छोड़ा। इसके बाद न्याय के लिए उसका भाई साथ देने के लिए खड़ा हो गया। और इस मामले के समाधान होने तक बहन का साथ नहीं छोड़ा।
एसएचओ को मिठाई खिलाकर परिजन बोले-हम नहीं चाहते कार्रवाई
महिला थाने के बाहर परिजनों की समझाइश के बाद युवती के परिजन महिला थाने के एसएचओ से मिले और उन्हें मिठाई खिलाकर कहा कि डॉक्टर और युवती शादी के लिए राजी हैं। ऐसे में वे अब कार्रवाई नहीं चाहते हैं। समाज सेवी रामजी लाल ने बताया कि दोनों पक्षों का बैठाकर वर और वधू को मंगलसूत्र में बांधने का प्रयास किया गया है। डॉक्टर और युवती दोनों ने शपथ ली है कि वे अब कभी आपसी मनमुटाव नहीं करेंगे और भविष्य में कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे।
महिला थाने ने दोनों को मिलाने में निभाई अच्छी भूमिका
प्राइवेट डॉक्टर के थाने पहुंचने के बाद एसएचओ राजाराम गुर्जर ने भी डॉक्टर की इस पहल की सराहना की है। परिजनों की समझाइश के बाद एसएचओ ने डॉक्टर और युवती दोनों को साथ बैठाकर बातचीत की। इस दौरान दोनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्हें कई बातें बताई। इसके बाद थाने के स्टाफ ने दोनों से कहा कि अगर इतना लगाव एक-दूसरे से था तो ऐसी नौबत क्यों आने दी। फिर दोनों ने अपनी-अपनी बात रखकर हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया। डॉक्टर और युवती के बीच समझौता हाेने के बाद जहां उनक परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं डॉक्टर ने वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया और युवती का कभी साथ छोड़ने का वायदा भी किया। डॉक्टर ने बताया कि वह पिछले 11 साल से युवती से प्रेम कर रहा है और आगे भी अपनी धर्मपत्नी बनाकर प्यार करता रहेगा।