
डॉन दाऊद इब्राहिम की कुल 3 संतानों में उसका मात्र एक ही बेटा है। उसका नाम है मोइन नवाज डी कास्कर। उम्र 31 साल। विवाहित। पिछले दिनों वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दाऊद का घर छोड़कर चला गया। बताया जाता है कि मोइन एक योग्य मौलाना है और दाऊद के कालेधंधों से नफरत करता है। मोइन करांची की एक मस्जिद में अपने परिवार सहित रहने लगा है। बस यही वो घटना है जिसने दाऊद की जिंदगी को फिर से नया मोड़ दे दिया है। दाऊद सबकुछ छोड़कर अपने परिवार के साथ रहना चाहता है परंतु अब यह संभव नहीं है। इसलिए वो भारत सरेंडर करना चाहता है ताकि भारत जेल में रहते हुए कम से कम अपनों से तो मिलता रहेगा। जिस बेटे के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन की कुर्सी तैयार की, वो तो अब सबकुछ छोड़कर संत बन गया है।
मोइन ने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है। दाऊद चाहते थे कि मोइन उनका सारा कारोबार संभाले। शुरू शुरू में मोइन ने दाऊद के कारोबार में काम भी किया। मोइन की शादी अमेरिका में रहने वाली सानिया शेख से हुई है। इस शादी के बाद ही मोइन ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया और वो अपने डॉन पिता से अलग हो गया।
पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसियों ने नजरबंद कर लिया दाऊद को
खबर यह भी आ रही है कि पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसियों ने दाऊद को नजरबंद कर लिया है। पाकिस्तान चाहता है कि दाऊद अपनी बाकी की जिंदगी भी वैसे ही जिए जैसे वो अब तक की लाइफ जीता आया है। दाऊद के पास पाकिस्तान और पाकिस्तानी नेताओं के कई राज हैं। वो नहीं चाहता कि ये सारी बातें किसी भी स्थिति में पाकिस्तान से बाहर जाएं। यही कारण है कि दाऊद चाहते हुए भी सरेंडर नहीं कर पा रहा है।