
निशातपुरा थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी महेश साहू पिता घिसीलाल साहू उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नम्बर 316 सुदर्शन स्कूल देवकी नगर बैरसिया की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 326 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पीपुल्स डेंटल अस्पताल का दैनिक वेतन कर्मचारी फरियादी महेश, कल मंगलवार रात काम के बाद अपने घर पहुंचा था।
एकाएक किसी अज्ञात व्यक्ति ने महेश के घर का दरवाजा खटखटाया। जब महेश ने दरवाजा खोला, तो अज्ञात आरोपी, उसे बातों में उलझाकर घर के बाहर ले गया। जैसे ही महेश बाहर पहुंचा, तभी अचानक छुरी लेकर खड़े एक दूसरे आरोपी ने महेश पर हमला कर दिया। हमले में महेश की उंगली और जांघ में चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों आरोपी मौके पर से फरार हो गए।पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।